अस्थमा श्वसन संबंधी रोग होता है जो सांस लेने में कठिनाई पैदा करता है। अस्थमा में श्वास नलियों की सूजन आ जाती है जिस कारण श्वसनमार्ग संकुचित (सिकुड़ जाना) हो जाता है। श्वसनमार्ग के संकुचित हो जाने से सांस लेते समय आवाज़ आना, श्वास की कमी, सीने में जकड़न और खाँसी आदि समस्याएं होने लगती हैं।
लक्षणों के आधार पर अस्थमा के दो प्रकार होते हैं - बाहरी और आंतरिक अस्थमा।
© Copyright 2020 | Dr. Mukesh Allergy & Asthma Center All Rights Reserved OxDigital (Google Adwords)