एलर्जी से प्रभावित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम/ रोग प्रतिरोधक प्रणाली सामान्य एवम तुच्छ चीजों को रिएक्ट करने लगता है जो नार्मल लोगो मैं रिएक्शन नहीं करते हैं !
एलर्जी मैं मरीज को खांसी ,जुखाम, नाक मैं खुजली, छींके आना, पेट दर्द, उलटी ,शरीर पर खुजली, आखों से पानी आना, जैसी समस्या होती है एलर्जी कई प्रकार की होती है
हाउस डस्ट माइट्स एलर्जी
परागकण एलर्जी
खाने से एलर्जी
दवाइयों से एलर्जी
फफूंद से एलर्जी
शरीर पर खुजली चलना
पक्षियों व जानवरों के फर से होने वाली एलर्जी
बार बार खांसी -जुखाम होना
नाक मैं खुजली चलना
छींके आना
पेट दर्द होना
उलटी होना
शरीर पर खुजली चलना
आखों से पानी आना सबसे पहले एलर्जी टेस्टिंग द्वारा एलर्जी के कारण का पता लगाया जाता है व इम्यूनोथेरपी द्वारा एलर्जी का परमानेंट इलाज किया जाता है
© Copyright 2020 | Dr. Mukesh Allergy & Asthma Center All Rights Reserved OxDigital (Google Adwords)