क्या आपको बार बार खांसी होती है । क्या आपके शरीर पर लाल निशान बन रहे हैं?
क्या आपको खुजली हो रही है? क्या आपकी आंखों में पानी आ रहा है?
क्या आप लगातार छींक रहे हैं?
अगर ऐसा है तो हो सकता है कि आप किसी एलर्जी के शिकार हो गए हैं।
अस्थमा मैं श्वांस नालियों मैं सूजन आ जाती है जिसकी वजह से बार बार खांसी आती है निमोनिया होता है व् छाती मैं घरघराहट के साथ साथ सिटी जैसी आवाज आती है!
एलर्जी से प्रभावित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम/ रोग प्रतिरोधक प्रणाली सामान्य एवम तुच्छ चीजों को रिएक्ट करने लगता है जो नार्मल लोगो मैं रिएक्शन नहीं करते हैं !
स्पिरोमेट्री फेफड़ो की क्षमता नापने का सबसे उपयोगी टेस्ट है जिसमे व्यक्ति के शरीर मैं फेफड़े कितने प्रतिशत काम कर रहे है इसका पता लगाया जाता है |
हमारे यहाँ एलर्जी की जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की जाती है, जिस दिन टेस्ट होता है, उसी दिन रिपोर्ट भी प्रदान की जाती है, ताकि आपको बेहतर, तेज़ और सटीक इलाज मिल सके।|
नींद लेने में परेशानी या पूरी नींद न आने को ही अनिद्रा या स्लीप डिसऑर्डर कहा जाता है जयपुर एलर्जी एंड अस्थमा सोल्युशन में इसका इलाज भी किया जाता है !
नाक की हड्डी के बढ़ जाने को एडेनोइड्स कहा जाता है जयपुर एलर्जी अस्थमा सोल्युशन में एडेनोइड्स का इलाज भी किया जाता है!
Dr Mukesh Gupta is an alumni of SMS Medical college, Jaipur and PGI Chandigarh. He is MD & DAA and has experience of working at apex institutes of the countries. Dr. Mukesh Gupta strives to keep his knowledge up-to-date to give Advantage of the recent advances to his patients. He is very particular not only in actively participation in conferences/ seminars/ CMEs on a regular basis, but also in sharing Knowledge with his colleagues. He has more than 30 publications in national and international journals to his credit.
अस्थमा के मरीजों में श्वांस नलियों में सिकुड़न एवं सूजन के कारण हवा के आने-जाने का रास्ता अत्यधिक कम होता है एवं इसमें भी बलगम भरा होता है| ऐसी श्वांस नलियों पर ट्रिगर्स का प्रभाव जल्दी एवं बहुत अधिक होता है | जिससे मरीज को खांसी उठती है, एवं श्वांस लेने में मुश्किल हो सकती है |
एलर्जी से प्रभावित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम/ रोग प्रतिरोधक प्रणाली सामान्य एवम तुच्छ चीजों को रिएक्ट करने लगता है जो नार्मल लोगो मैं रिएक्शन नहीं करते हैं !
एलर्जी टेस्ट के माध्यम से ये पता लगाया जाता है की व्यक्ति को कौनसी एलर्जी पैदा करने वाला तत्व (Allergen) की वजह से बार बार खांसी या जुखाम होता है। हमारे एलर्जन का पता लगने पर हम उनसे बचाव का प्रयास कर सकते है व बचाव व दवाइयों से पूरा आराम नहीं मिलनी पर इम्यूनोथेरपी द्वारा एलर्जी की बीमारी से हमेशा के लिए मुक्ति पा सकते है।
Unable to sleep and remain asleep due to breathing problems resulting in tiredness even after a full sleep.
कंठशूल या ऐडनॉइड्ज़ छोटे बच्चों को होनेवाली एक आम समस्या है। अक्सर टॉन्सिल बढ़ने के नाम पर बताई जानेवाली यह समस्या काफी गंभीर नहीं मानी जाती। लेकिन जब यह समस्या उभरती है तो लोगों को रात में सोने में तकलीफ, खाने-पीने की चीज़ों से एलर्जी, गले से खून बहने और बहुत अधिक दर्द या सूजन जैसी परेशानियां होती हैं।
स्पाइरोमेट्री फेफड़ो की क्षमता नापने का सबसे उपयोगी टेस्ट है जिसमे व्यक्ति के शरीर मैं फेफड़े कितने प्रतिशत काम कर रहे है
Dr. Mukesh Gupta provides you the best treatment for lung diseases like Asthma, Allergy,
Best Allergy | Asthma | Sleep Apnea Specialist doctor in Jaipur- Dr. Mukesh Gupta

Entire any had depend and figure winter. Change stairs and men likely wisdom new happen piqued six. Now taken him timed world get. Enjoyed married an feeling delight pursuit as offered.

Entire any had depend and figure winter. Change stairs and men likely wisdom new happen piqued six. Now taken him timed world get. Enjoyed married an feeling delight pursuit as offered.
© Copyright 2020 | Dr. Mukesh Allergy & Asthma Center All Rights Reserved OxDigital (Google Adwords)